दिनांक 05/06/2025 को INVOICEMART एवं गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा TReDS पर 3 बजे एसोसिएशन भवन मे वर्कशाप आयोजित की गई जिसमें भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण योजना पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर BHEL श्री पंकज कुमार झा (AGM (MPIC&SDC), BHEL Bhopal), श्रीमती मीनाक्षी सिंह, (Dy. Manager (CMM-SDC), BHEL Bhopal, श्री संजीव श्रीवास (GM – INVOICEMART) GIA से श्री विजय गौड़, अध्यक्ष, श्री मदनलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष, श्री योगेश गोयल,सचिव, कार्यकारिणी सदस्य एवं उद्योगपति बंधु इस वर्कशाप में उपस्थित हुए।