संजीवनी पॉली क्लिनिक गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का लोकार्पण
अत्यंत हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लिनिक गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का लोकार्पण डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, माननीय मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मध्यप्रदेश शासन, के कर कमलों से दिनांक 09/12/2022 को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री विश्वास कैलाश सारंग जी माननीय मंत्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन, श्रीमती कृष्णा गौर, माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र गोविंदपुरा एवं श्री अमरजीत सिंह अध्यक्ष गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भोपाल एवं अन्य गणमान्य की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ,
क्षेत्र को इस संजीवनी क्लिनिक की सेवा मिलना प्रारंभ हो चुकी है।