गोविंदपुरा औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है
प्रिय साथियों, सादर नमस्कार, आप सभी को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि 26 से 28 मई 2023 को गोविंदपुरा औद्योगिक एसोसिएशन कैंपस के प्रदर्शनी हॉल में एक राष्ट्रीय स्तर की औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है
प्रदर्शनी (India industrial engineering expo) का आयोजन GIA के सहयोग से Bharti media and events private limited द्वारा किया जा रहा है जिसमें पूरे मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों से भी औद्योगिक तकनीकी पर आधारित बड़ी संख्या में स्टाल लगेंगे और उद्योग जगत के लोग भाग लेंगे l
आप सभी से निवेदन है कि इस प्रदर्शनी को सफल बनाने और अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपना स्टॉल जल्द से जल्द बुक करा कर लाभ उठाएं l नोट- प्रदर्शनी में एमएसएमआई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्टॉल लगाने पर 80% से 100% तक सब्सिडी दी जा रही है जिसका लाभ 15 मई 2023 तक ही मिल सकेगा l