गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण एवं एमएसएमई पॉलिसी की समीक्षा हेतु एसोसिएशन भवन में बैठक आयोजित की गई
आज दिनांक 05/10/2023 को माननीय सचिव, एमएसएमई, भारत सरकार श्री एस सी एल दास जी गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण एवं एमएसएमई पॉलिसी की समीक्षा हेतु एसोसिएशन भवन में बैठक आयोजित की गई ।
इस बैठक में गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय गौड़ जी द्वारा क्षेत्र की मूलभुत समस्याओं से अवगत कराया साथ ही एमएसएमई पॉलिसी में 45 दिन भुगतान संबंधी पॉलिसी में अमेंडमेंट हेतु आग्रह किया गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश एमएसएमई सचिव श्री पी. नरहरि जी उपस्थित रहे साथ ही महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र श्री कैलाश मानेकर जी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र से जिया अध्यक्ष श्री विजय गौड़ जी, उपाध्यक्ष श्री मदनलाल गुर्जर जी, कोषाध्यक्ष सुनील खाब्या जी, कार्यकारिणी सदस्य एवं गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति उपस्थित हुए।
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह से सचिव श्री एस सी एल दास जी को सम्मानित किया गया।