गोविंदपुरा एमएसएमई एग्जिबिशन सेंटर जिसकी लागत लगभग 4.56 करोड़
गोविंदपुरा एमएसएमई एग्जिबिशन सेंटर जिसकी लागत लगभग 4.56 करोड़ है, जिसका उद्घाटन माननीय ओमप्रकाश सकलेचा जी,मंत्री सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के कर कमलों से दिनांक 23/05/2023, दोपहर 3.30 बजे संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एमएसएमई सचिव माननीय श्री पी नरहरि जी, क्षेत्रीय पार्षद माननीय श्रीमती शिरोमणि शर्मा जी, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र, जिया संरक्षक श्री सी ई फर्नांडिस जी, जिया अध्यक्ष श्री विजय गौड़, उपाध्यक्ष श्री मदन लाल गुर्जर सचिव श्री नंदलाल गुप्ता जी, जिया साथी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।
एग्जिबिशन सेंटर स्थापित होने से औद्यौगिक क्षेत्र गोविंदपुरा की स्थानीय इकाइयों के साथ-साथ प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की इकाइयों को अपने उत्पादन को सामूहिक रूप से एग्जीबिशन के माध्यम से प्रदर्शित कर अपने व्यापार को उच्च स्तर पर ले जाने में सहायता प्राप्त होगी।