Small Industries Development Bank of India (SIDBI)
दिनांक 16/10/2024 गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में Small Industries Development Bank of India (SIDBI) द्वारा MSME CLUSTER OUTREACH प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के माध्यम से SIDBI द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ से अवगत कराया।
इसके उपरांत गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भोपाल एवं SIDBI के मध्य CLUSTER FINANCING MODEL AS PILOT IN MP पर MOU साइन किया गया।
इस प्रोग्राम में श्री के.पी. गोपीकृष्णा,जनरल मैनेजर SIDBI HO, श्री चंद्रमोहन, DGM, SIDBI भोपाल श्री पंकज दुबे JOINT DIRECTOR, MSME, श्री आई.एच.खान महाप्रबंधक, DIC गोविंदपुरा एसोसिएशन अध्यक्ष श्री विजय गौड़ जी, उपाध्यक्ष श्री मदनलाल गुर्जर, सचिव श्री योगेश गोयल, सह सचिव श्री रछपाल सिंह जी, जिया कार्यकारिणी सदस्य, उद्योगपति बंधु अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।