Annual Sport Events दिनांक 9 जनवरी से 12 जनवरी 2025
गोविन्दपुरा इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के Annual Sport Events दिनांक 9 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक एसोसिएशन कैंपस में आयोजित किए गए, जिसमें कैरम,टेबल टेनिस, स्नूकर, बैडमिंटन एवं बॉक्स क्रिकेट की प्रतियोगिताए सम्पन्न हुई।
इन सभी विजेताओं के प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन जिया फैमिली पिकनिक दिनांक 26 जनवरी 2025 को किए जाएंगे, जिसमें आप सभी जिया मेंबर्स सादर आमंत्रित हैं।