आज दिनांक 09/11/2024 को एसोसिएशन भवन में M S M E Cluster Program का आयोजन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किया गया।
इस प्रोग्राम में वित्त मंत्री, भारत सरकार श्रीमती सीता रमण मैडम वर्चुअल हम से जुड़ी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सी.एस शेट्टी, चेयरमैन भारतीय स्टेट बैंक एवं श्री एम. वी. राव, प्रबंध निर्देशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पधारे, जिनका एसोसिएशन द्वारा मोमेंटो और श्रीफल देकेर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्री विजय गौड़ जी, अध्यक्ष, GIA
श्री मद्लाल गुर्जर,उपाध्यक्ष
श्री योगेश गोयल जी, सचिव, GIA,
अधिकारीगण, उद्योगपति बन्धु, GIA कार्यकारणी सदस्य एवं अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।